पटना
आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि अगर हमने 2016 भाजपा के साथ समझौता कर लिया होता तो आज हम बिहार के सीएम होते और सुशील कुमार मोदी जी हमारे साथ इसी पद पर बने रहते जिसपद पर अभी विराजमान हैं। लेकिन, हमने कभी अपने नीति और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया ना करेंगे।
तेजस्वी यादव ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 2016 में जदयू से पहले भाजपा ने राजद को सरकार बनाने का न्योता दिया था। उस वक्त अगर राजद ने सिद्धांतों से समझौता कर लिया होता तो बिहार में राजनीतिक समीकरण कुछ और होता। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा ने उन्हें ऑफर दिया था कि बिहार में राजद-भाजपा की सरकार बने और सीएम राजद के ही किसी नेता को बनाया जाए। वहीं ऑफर में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को ही बनाने का प्रस्ताव दिया गया था।
तेजस्वी ने कहा कि सिद्धांतों और उसूलों पर चलने वाली राजद ने इस ऑफर को साफ ठुकरा दिया और जो लोग सत्ता के लिए लालायित थे उन्होंने नीति और सिद्धांत को ताक पर रखकर बिहार में सरकार बना ली। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कई बड़े आरोप लगाए। कहा कि बिहार की बदहाली के लिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।
भाजपा से समझौता कर लिया होता तो बिहार के सीएम नीतीश नहीं हम होते: तेजस्वी