स्वीडन के राजा ने की मां गंगा की विशेष पूजा, खूबसूरत वादियों के हुए मुरीद
देहरादून। स्वीडन के 16 वें नरेश कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया गुरूवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। प्रोटोकॉल मंत्री डा. धनसिंह रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद वे ऋषिकेश के रामझूला पर भ्रमण के लिए गए। यहां पर वे रामझूला पुल पर पैदल चलकर नाव घाट पहुंचे। इस दौरान उन्ह…